Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में दिसंबर के अंत में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड,...

उत्तर प्रदेश में दिसंबर के अंत में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD का नया अपडेट आया सामने

वाराणसी: दिसंबर का महीना अब विदाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन जाते- जाते यह महीना लोगों को खूब कंप कंपाएगा. इसको लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आ गया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में फिर पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसकी हवाएं मैदानीय इलाकों में ठंड बढ़ाएंगी. यूपी में भी इसका खासा असर होगा और फिर से शीतलहर का कहर लोगों को झेलना पड़ेगा.

यूपी में गुरुवार को सबसे ज्यादा ठंड मेरठ में रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा आगरा में भी न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मुजफ्फरनगर और चुर्क में भी न्यूनतम तापमान इसी के करीब रहा ही रहा है.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQI
लखनऊ 26.7/9.0307
आगरा 22.6/6.2273
कानपुर24.8/6.4225
मेरठ23./5.1298
वाराणसी25.5/9.8   96

(नोट – यह आंकड़ा गुरुवार का है)

सुबह दिखेगा कोहरा

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को देर रात या सुबह के समय यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. ऐसी स्थिति 21 और 22 दिसंबर को भी रहेगा. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोहरे को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

5 दिनों तक बदलाव के आसार नहीं

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट के आसार है. बता दें कि पहाड़ों पर कमजोर पड़े पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में तापमान में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.

यूपी में बढ़ रहा प्रदूषण

यूपी में ठंड और कोहरे के बीच अब प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में एयर क़्वालिटी इंडेक्स अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आगरा, कानपुर, मेरठ समेत कई जिलों में AQI का स्तर तय मानक से कई गुना ज्यादा है.

Share Now...