Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिला को चिकोटी काटने के मामले में दारोगा लाइन हाजिर

जौनपुर। बक्शा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक प्रसिद्ध नारायण सिंह को पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने शुक्रवार की रात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।आरोप...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजी100 से ज्यादा देशो में लॉन्च हुआ ट्विटर का कम्पटीटर ऐप Threads

100 से ज्यादा देशो में लॉन्च हुआ ट्विटर का कम्पटीटर ऐप Threads

मेटा ने बुधवार की शाम ट्विटर का कम्पटीटर ऐप Threads 100 से ज्यादा देशो में लॉन्च कर दिया है. ये हूबहू ट्विटर की तरह काम करता है. डिजाइन और वर्किंग को देखकर लोग इसे ट्विटर की कॉपी बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आई हुई है. इस बीच अगर आप भी मेटा के नए ऐप को यूज करने की सोच रहे हैं तो जरा एक इम्पोर्टेन्ट बात जान लीजिए. मेटा का कहना है कि यूजर किसी भी समय अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल को डीएक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन इसे डिलीट नहीं किया जा सकता. यानि ये डिलीट तभी होगी जब आपका इंस्टाग्राम आकउंट डिलीट होगा. अगर आप बिना जाने थ्रेड्स को डिलीट कर देते हैं तो आपका इंस्टा आकउंट और इससे जुडी सालों की मेहनत पलभर में वेस्ट हो सकती है.

बता दें, थ्रेड्स इंस्टाग्राम का ही एक पार्ट है जिसमें यूजर इंस्टा आईडी की मदद से लॉगिन कर सकते हैं, साथ ही इंस्टाग्राम डेटा जैसे कि प्रोफाइल पिक्चर, Bio आदि चीजों को इसमें कॉपी कर सकते हैं. ध्यान दें, थ्रेड्स प्रोफाइल को डीएक्टिवेट करने पर आपकी प्रोफाइल किसी और यूजर को नहीं दिखेगी. लेकिन आपका डेटा थ्रेड्स सर्वर पर स्टोर रहेगा. यानि कंपनी के पास आपकी सारी जानकारी रहेगी. 

इस तरह कर पाएंगे डीएक्टिवेट 

  • सबसे पहले ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और यहां टॉप राइट कार्नर पर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें 
  • अब Account सेक्शन में क्लिक करें. यहां आपको डीएक्टिवेट प्रोफाइल का ऑप्शन दिख जाएगा. इस पर क्लिक कर कन्फर्म कर दें. इस तरह आपकी प्रोफाइल डीएक्टिवेट हो जाएगी और कोई भी आपको थ्रेड्स पर नहीं देख पाएगा.   

यूजरबेस देखकर एडवरटाइजर्स खुश 

मेटा ने थ्रेड्स को इंस्टाग्राम से कनेक्ट किया है जिसकी मदद से इसका यूजरबेस एकदम बड़ा है. एक दिन से भी कम में ऐप के 30 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जल्द ऐप पर 1 बिलियन का ट्रैफिक पार होगा और ये भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनकर उभरेगा. इधर थ्रेड्स का यूजरबेस देखकर एडवरटाइजर्स खुश हैं और ट्विटर के लिए ये बात अच्छी नहीं है. ट्विटर पहले से ही एडवरटाइजर्स के लिए जूझ रहा है. ऐसे में थ्रेड्स का यूजरबेस कंपनी के लिए और परेशानी खड़ी कर सकता है. 

Share Now...