Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्रीराम की नगरी में कुम्हारों का जलवा, दीये बनाने के लिए मिला...

श्रीराम की नगरी में कुम्हारों का जलवा, दीये बनाने के लिए मिला इतने लाख का ऑर्डर

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं” यह भजन अपने बस गानों के तौर पर सुना होगा लेकिन इन दिनों अयोध्या में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. उसके पहले पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. मठ मंदिरों से लेकर अयोध्या के सड़कों पर भी रामायण कालीन दृश्य लगाए जा रहे हैं. 11 नवंबर को अयोध्या में 21 लाख दीपक जलाकर भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा.

अयोध्या में सातवें दीपोत्सव के तहत राम की पैड़ी पर 11 नवंबर को 24 लाख दीये जलाए जाएंगे. अवध विश्वविद्यालय के 25000 वॉलिंटियर 21 लाख दीपक प्रज्वलित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे तो वहीं अयोध्या के 40 कुम्हार परिवार के चेहरे पर मुस्कान आएगी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जैसे-जैसे दीपोत्सव में दीपकों की संख्या बढ़ती है. वैसे-वैसे अयोध्या के कुम्हार परिवारों के व्यवसाय में भी वृद्धि होती है. इस बार के दीपोत्सव में अयोध्या के कुम्हार से लगभग 10 लाख दीपक की खरीदारी की जा रही है. 10 लाख दीपक की खरीदारी होने से अयोध्या के कुम्हार के व्यापार में कई गुना की वृद्धि भी हुई है.

कुम्हारों के जीवन में उजाला लाएगा दीपोत्सव
अयोध्या के कुम्हार परिवार उत्साहित हैं, क्योंकि उनके व्यापार में दीपोत्सव की वजह से कई गुना की वृद्धि हो रही है. स्थानीय कुम्हारों की माने तो प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्या दीपोत्सव का आयोजन होता है. दीपक बनाने की जिम्मेदारी हम लोगों को मिलती है. पहले हम लोग दीपावली में घर-घर जाकर दीपक बेचते थे लेकिन अब एक ही जगह देना पड़ता है. जिससे कम समय में हम लोगों के व्यापार में ज्यादा वृद्धि भी होती है.

कुम्हारों की बदली किस्मत
स्थानीय कुमार सुरभि प्रजापति ने कहा कि इस बार सातवें दीपोत्सव में हम लोग 40 परिवार मिलकर 10 लाख दीपक का निर्माण कर रहे हैं. हम लोग उत्साहित हैं क्योंकि जितनी ज्यादा संख्या में दीपक हम लोग बनाते हैं. उतना हम लोगों के व्यापार में वृद्धि भी होती है. हम लोग काफी उत्साहित हैं. ऐसा अवसर साल में एक बार आता है हम लोगों के व्यापार की वृद्धि भी दोगुनी हो गई है. कुम्हार सीमा देवी बताती है कि हम लोग अयोध्या के दीपोत्सव की भव्य तैयारी कर रहे हैं. 40 परिवार के लोग मिलकर दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए दीपक का निर्माण कर रहे हैं.

Share Now...