उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है और 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में 12 मजदूर सवार थे. घटना रविवार देर रात 11.15 बजे की है. रोडवेज बस प्रयागराज से जौनपुर की तरफ आ रही थी.
पुलिस के मुताबिक हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के पास हुआ. सभी मजदूर मकान की ढलाई करके लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल बचाव कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर अलीशाहपुर गांव के रहने वाले थे.
कासगंज में हुई थी 24 लोगों की मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक घटना हाल ही में यूपी के कासगंज में सामने आई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि कासगंज में 24 फरवरी की सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में गिर गई थी, जिससे 7 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हो गई थी.
गंगा नदी में जा रहे थे स्नान करने
हादसा पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर उस समय हुई थी. जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लोग गंगा नदी में स्नान करने जा रहे थे. अलीगढ़ रेंज के कमिश्नर शलभ माथुर ने बताया था कि, ‘ट्रैक्टर-ट्रॉली 7-8 फुट गहरे तालाब में गिर गई थी. ट्रैक्टर चालक दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था. इस वजह से हादसा हुआ था. हादसे में करीब 15-20 लोग घायल हुए थे.