Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रश्मिका ने फोटोज शेयर कर दिखाई पैर की चोट

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी ब्लॉकब्टर फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब वह ईद...
Homeउत्तर प्रदेशwidespread infectious diseases: डेंगू ओर चिकनगुनिया से पीड़ितों की मदद के लिए...

widespread infectious diseases: डेंगू ओर चिकनगुनिया से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया बैंक

इटावा: इस समय डेंगू और चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियाँ बड़े पैमाने पर फैली हुई हैं, जिसकी चपेट में आने से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. इन्हें देखते हुए उत्तर प्रदेश के इटावा जिला मुख्यालय पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी और खातेदार पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. बैंक कर्मी और खातेदार पीड़ितों को खून देने के साथ-साथ अन्य प्रकार की भी मदद करने के लिए तैयार हो गए हैं.

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ब्लड बैंक से जुड़े हुए डॉक्टरों और कर्मियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कैंप लगाया है, जहाँ करीब 15 बैंक कर्मियों और कई खातेदारों ने खून का दान किया है. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक निसात खान ने बताया कि इस समय इटावा में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियाँ बड़े पैमाने पर फैली हुई हैं. ऐसे में इस बीमारी से प्रभावित होने वालों की संख्या बहुत अधिक है, जिनके लिए खून और अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ रही है. इसलिए बैंक प्रबंधन ने यह तय किया है कि जो लोग पीड़ित और प्रभावित हैं, उनके लिए कोई न कोई मदद जरूर की जाए. इसी लिहाज से बैंक कर्मी और खातेदारों ने मिलकर खून दान करने का मन बनाया है. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की ब्लड बैंक यूनिट के कर्मियों ने बैंक में कैंप लगाया है, जिसमें बैंक कर्मी अपनी स्वेच्छा से खून का दान कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि खून के दान से डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को जरूर कहीं न कहीं फायदा मिलेगा. पंजाब नेशनल बैंक की ओर से उठाए गए इस कदम को स्थानीय स्तर पर काफी सराहा जा रहा है. लोगों का कहना है कि किसी भी बैंक के कर्मियों की ओर से पहली बार खून के दान जैसी कोई व्यवस्था की गई है, यह वाकई में काबिले तारीफ है.

Share Now...