Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeदेशwarrant issued : बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, जारी हुआ वारंट

warrant issued : बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, जारी हुआ वारंट

  • जेडी को 29 नवंबर को पेश होने का दिया निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिल्ली के बीकानेर हाउस की कुर्की का वारंट जारी किया है, जिसका स्वामित्व राजस्थान की नगर पालिका नोखा के पास है।

यह आदेश मेसर्स इंप्रâा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में पारित एक मध्यस्थता पुरस्कार के निष्पादन मामले में पारित किया गया है। जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक) विद्या प्रकाश ने निर्देशों का पालन न करने पर कुर्की का आदेश पारित किया।पहले तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि निर्णय देनदार (जेडी) बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश करने के निर्देश का पालन करने में विफल रहा है। न्यायालय डिक्री धारक (डीएच) की ओर से किए गए प्रस्तुतीकरण से सहमत होते हुए, जेडी की अचल संपत्ति (बीकानेर हाउस), नई दिल्ली के खिलाफ कुर्की के वारंट जारी किया गया। न्यायालय ने 18 नवंबर को पारित आदेश में कहा चूंकि आप 21 जनवरी 2020 को मेसर्स एनवायरो इंप्रâा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में 50, 31, 512 रुपये के लिए आपके खिलाफ पारित पुरस्कार को पूरा करने में विफल रहे हैं, इसलिए यह आदेश दिया जाता है कि आप, नगर पालिका, नोखा, राजस्थान राज्य, को इस न्यायालय के अगले आदेश तक, बिक्री, उपहार या अन्यथा द्वारा अनुसूची में निर्दिष्ट संपत्ति को हस्तांतरित करने या चार्ज करने से प्रतिबंधित किया जाता है और रोका जाता है। इसके साथ ही सभी व्यक्ति को खरीद, उपहार या अन्यथा द्वारा समान प्राप्त करने से प्रतिबंधित किया जाता है। वहीं, अदालत ने जेडी को 29 नवंबर को अगली सुनवाई पर उपस्थित होने का भी निर्देश दिया है।

Share Now...