Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeव्यापारTata का धमाका! डॉर्क एडिशन में लॉन्च हुई ये 3 एसयूवी

Tata का धमाका! डॉर्क एडिशन में लॉन्च हुई ये 3 एसयूवी

टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपने मशहूर एसयूवी गाड़ियों के डॉर्क एडिशन  को शोकेस किया था. आज कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी Nexon, प्रीमियम एसयूवी Harrier और फ्लैगशिप मॉडल Safari के नए डॉर्क एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है. कंपनी ने इन तीनों एसयूवी में कई तरह के बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं. ग्राहक अब 30,000 रुपये की राशि पर अपने निकटतम अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप से अपनी पसंदीदा DARK एडिशन SUV की बुकिंग कर सकते हैं।कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, डार्क फिलॉसफी को विस्तार देते हुए, इन नए वाहनों को कंपनी के यात्री वाहनों के पोर्टफोलियो में अभी तक देखे गए सबसे प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है. इन एसयूवी में कंपनी ने नया 26.03 सेमी का नया इंफोटेंमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है. इसके अलावा ये गाड़ियां एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के 10 नए फीचर्स के साथ आती हैं. डॉर्क एडिशन में ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर टक्कर चेतावनी और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, लेकिन इसमें एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल नहीं मिलता है. नई DARK रेंज BS6 चरण II उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करती है, जिसमें RDE और E20-अनुरूप इंजन शामिल हैं. कंपनी ने इनके इंजन पावर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है Nexon अपने सेगमेंट के बेस्ट फीचर्स से लैस है, और इसके नए DARK एडिशन में डॉर्क थीम को जारी रखते हुए, एक्सटीरियर को बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर से सजाया गया है. इसके फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इन्सर्ट, R16 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स के साथ लाल रंग में फेंडर्स पर #DARK लोगो मिलता है. इंटीरियर कार्नेलियन रेड थीम, लेदरेट सीट्स, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील, कंसोल और दरवाजों पर रेड एक्सेंट के साथ आपके एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाता है. DARK रेंज में अब 3 साल/1 लाख किमी की नई स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी. इन एसयूवी के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, शैलेश चंद्र, एमडी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा, “एसयूवी की #DARK रेंज बहुत सफल डॉर्क फिलॉस्पी के नई अभिव्यक्ति को चिह्नित करती है. इन एसयूवी में दिए गए ADAS फीचर्स और 26.03 सेमी डिस्प्ले इंफोटेनमेंट जैसी सुविधाएं इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाएंगी. इन SUV को आज के नए पीढ़ी के ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया, ऐसे यूजर्स जो एडवांस, सुरक्षित और हाई टेक्नोलॉजी की तलाश करते हैं.

Share Now...