जौनपुर धारा, जौनपुर। गैरीकला हैदरपुर स्थित जीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजेता ब्लू हाउस को ट्राफी प्रदान करते हुए बैंक आफ अमेरिका मुंबई की वाइस प्रेसिडेंट विनीता सिंह ने कहा खेल प्रतियोगिताओं में हार जीत की अपेक्षा खेल भावना अधिक महत्वपूर्ण होती है। जीत के साथ हार भी स्वीकार करना खेल भावना का एक अंग है। खेल शारीरिक मानसिक विकास के साथ साथ संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस दौरान पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरीशंकर सिंह ने कहा हरने वाले खिलाड़ियों को दिखने उत्साह के साथ अगली प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुड़ जाना चाहिए।बिना अभ्यास के जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है। ऐसे में नियमित अभ्यास सफलता का एक अंग है। ब्लू हाउस ने सर्वाधिक 720अंक हासिल कर विजेता बनी जबकि 600 अंकों के साथ रेड हाउस उपविजेता रही। बाली बाल में ब्लू हाउस ने एलो हाउस को हराकर खिताब विजेता बनी। अंश सिंह, वत्सल सिंह को सर्वश्रेष्ठ बालीबाल खिलाड़ी चुना गया। क्रिकेट में ब्लू हाउस येलो हाउस को हराकर विजेता रही। मृत्युंजय सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रियांशु नाविक को खेल प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस दौरान भानु प्रताप सिंह पूर्व प्राचार्य, सूर्यदेव सिंह, बांकेलाल गुप्ता, फूलचंद सरोज, सुरेश यादव, दशरथ यादव, ऋषिकांत राय, विपिन सिंह, शिव सिंह सहित अनेको अध्यापक अभिभावक मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अजय कुमार पाण्डे ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
― Advertisement ―