पॉक्सो अधिनियम की विशेष अदालत ने शाहजहांपुर कोतवाली के निरीक्षक अमित कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है। न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने नाबालिग से दुराचार तथा छेड़खानी के मामले की सुनवाई के दौरान सूचना देने के बावजूद कोर्ट नहीं आने पर नाराजगी जताई।
कोर्ट ने कहा, संग्रामगढ़ थाने में तैनात रहे तत्कालीन निरीक्षक और विवेचक अमित कुमार पांडेय का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने शाहजहांपुर के एसएसपी तथा एसपी को पत्र लिखकर कहा, प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाने में तैनात रहे निरीक्षक अमित कुमार पांडेय ने दुराचार तथा छेड़खानी के मामले की विवेचना की थी। कोर्ट में गवाही के लिए निरीक्षक को कई बार सूचना देकर बुलाया गया। इसके बावजूद वह नहीं आ रहे हैं, ऐसे में कामकाज प्रभावित हो रहा है। कोर्ट ने निरीक्षक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। निर्देश दिया कि अमित पांडेय को गिरफ्तार कर 15 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाए।