Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरसंत गाडगे महाराज की मनाई गई जयंती

संत गाडगे महाराज की मनाई गई जयंती

जौनपुर धारा,जौनपुर। बहुजन क्रांति के ध्वजवाहक मानवता के प्रचारक भेदभाव पाखंडवाद के खिलाफ आजीवन संघर्ष करने वाले समता समानता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जन्म 23फरवरी 1876ईस्वी हुआ था। इनका बचपन का नाम डेबू था, वे दीन दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही सच्ची ईश्वर की भक्ति मानते थे। गाडगे बाबा एक अनपढ़ थे किंतु बड़े ही बुद्धिवादी थे। पिता की मृत्यु हो जाने से उन्हें बचपन से नाना के यहां रहना पड़ा था। उक्त अवसर पर एड.समता बिन्द ने अपना दल मरियाहूँ के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल व कमलेश सिंह, किसान मोर्चा जिला सचिव साजन, विधायक मरियाहूँ कार्यालय पर पुष्प अर्पित जयंती मनाई गई।

Share Now...