महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ट्रिपल मर्डर की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. मामूली घरेलू झगड़े में शख्स ने अपनी पत्नी समेत दोनों बच्चों की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना चंद्रपुर के नागभीड तहसील के मोर्शी गांव की है. एडिशनल एसपी रीना जनबंधु के मुताबिक, शनिवार रात 50 साल के अंबादास तलमले और उनकी पत्नी अलका के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद पति अंबादास ने घर को जलाने की कोशिश की और सिलेंडर का पाइप निकालकर घर में ब्लास्ट करने की भी कोशिश की. इस दौरान आरोपी के बेटे ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत किया.
पत्नी और दो बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला
मगर, रविवार सुबह पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. फिर एक बार बेटे ने पूरे मामले को शांत किया और अपने काम पर चला गया. इसी बीच आरोपी अंबादास ने कुल्हाड़ी से वार कर 42 साल की पत्नी अलका, 19 साल की बेटी प्रणाली और 17 साल की बेटी तेजू की हत्या कर दी.
आरोपी को नागभीड पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंद्रपुर के एडिशनल एसपी रीना जनबंधु ने आगे बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आई है. आरोपी को नागभीड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटना की जांच जारी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.