विभाग स्तर पर लंबित प्रकरण में की जाये विरुद्ध कार्यवाही : जिलाधिकारी

0
18

जौनपुर धारा, जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की और प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल/इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विभागों के स्तर पर लंबित प्रकरण हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। बैठक में सीड़ा का ऑब्जेक्टिव मैनुअल बनाए जाने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीड़ा में विद्युत पोल व जर्जर तार को बदले जाने और इसके साथ ही जनपद में ईट भट्टो के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीड़ा में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here