Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में भारी शीत लहर का अलर्ट, स्कूलों का समय फिर बदला

लखनऊ में भारी शीत लहर का अलर्ट, स्कूलों का समय फिर बदला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में नया सप्ताह नयी मुसीबत लेकर आने की आशंका है. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि अगले सात दिनों में लखनऊ का मौसम बेहद खराब रह सकता है. सर्द हवाओं के साथ पारा और नीचे जाने की आशंका है. इसके चलते अब जिले के स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है.

दरअसल, लखनऊ में वीकएंड पर मौसम बेहद खुशनुमा हो गया था. धूप खिलने की वजह से बाजार भी गुलजार हो गए थे. बादलों की आगोश से मुक्त हुए शहर में अब फिर से मौसम परेशानी का सबब बनने वाला है. इस वजह से शिक्षा विभाग ने भी ऐहितयाती कदम उठाए है. इसके तहत जिले में पहली से आठवीं कक्षा के समय में बदलाव किया गया है. शीतलहर की आशंका को देखते हुए सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक स्कूलों का संचालन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार ने यह आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. आदेश में कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन कराया जाए. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के चलते जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सावधान हो गया है और लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया है कि इस कड़ाके की सर्दी में कोई भी खुले आसमान के नीचे सोता हुआ नजर न आए. यही वजह है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.

रविवार शाम से बिगड़ा मौसम
रविवार देर शाम से लखनऊ का मौसम अचानक से बदल गया. शीतलहर की वजह से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई. शाम होने के बाद लखनऊ के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ नजर आया. जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यही नहीं तेज हवाओं के चलते लखनऊ में रविवार रात को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

Share Now...