मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि स्किन कलर की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। उनका अपमान किया गया था। इसकी वजह से वे अक्सर रोया करते थे। मिथुन चक्रवर्ती ने बताया यही वजह है कि वो नहीं चाहते उनपर बायोपिक बने, वे कहते हैं मेरी स्टोरी किसी को इंस्पायर नहीं करेगी। मैं लोगों को मेंटली तोड़ दूंगा। लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने रियलिटी सिंगिंग शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स की शान बढ़ाई। सिंगिंग शो में मिथुन ने कंटेस्टेंट्स को खूब इंस्पायर किया। शो में एक वक्त ऐसा भी आया जहां दिग्गज एक्टर को भावुक होते देखा गया। मिथुन ने अपने कड़वे अनुभव को सबके सामने रखा और अपने संघर्ष के बारे में बताया। मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि स्किन कलर की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। उनका अपमान किया गया था। इसकी वजह से वे अक्सर रोया करते थे। शो में मिथुन ने कहा मैं नहीं चाहूंगा जिंदगी में जिन परिस्थितियों से मैं गुजरा हूं दूसरा कोई और भी इसे झेले। हर किसी के स्ट्रगल होते हैं, वो मुश्किल दिनों में लड़ता है। लेकिन मुझे मेरी स्किन कलर को लेकर भला बुरा कहा गया। स्किन कलर को लेकर सालों तक मेरा अपमान किया गया। मैंने वो दिन भी देखे जब मैं खाली पेट सोता था। मैं सोने के लिए रोता था। ऐसे भी दिन रहे जब मुझे सोचना पड़ता था खाने में अब आगे क्या खाऊंगा, सोने के लिए कहां जाऊंगा। कई दिनों तक मैं फुटपाथ पर भी सोया हूं। मिथुन चक्रवर्ती ने बताया यही वजह है वो नहीं चाहते उनपर बायोपिक बने। क्योंकि वो नहीं चाहते कोई उस दर्द से गुजरे जिससे वो गुजर चुके हैं। एक्टर ने कहा- तभी मैं नहीं चाहता मुझ पर कोई बायोपिक बने। मेरी स्टोरी किसी को इंस्पायर नहीं करेगी। मेरी कहानी उन्हें मानसिक रूप से तोड़ देगी, लोगों को उनके सपने पूरा करने से डिसकरेज कर दूंगा। मैं नहीं चाहता ऐसा हो। अगर मैं कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है। मैंने इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए लड़ाई लड़ी है। मैं लेजेंडरी इसलिए नहीं हूं क्योंकि मैंने हिट फिल्में दी हैं। मैं लेजेंड हूं क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी के सभी दर्द और संघर्ष को पार कर लिया है। मिथुन चक्रवर्ती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में गिने जाते हैं। हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अहम है।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
रियलिटी शो में रो पड़े मिथुन चक्रवर्ती

Previous article
Next article