Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeउत्तर प्रदेशमतदान में आए रुकावट तो यहां करें शिकायत

मतदान में आए रुकावट तो यहां करें शिकायत

मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान अगर किसी भी मतदाता को मतदान में कोई समस्या आती है तो तत्काल फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा मतदेय स्थल पर ईवीएम खराब होने या फिर मतदान में गड़बड़ी होने की शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए कलक्ट्रेट पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो अनवरत संचालित रहेगा। यहां आने वाली शिकायतों पर तत्काल उच्चाधिकारी कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर भी सीधे शिकायत की जा सकती है। 

यहां दर्ज कराएं मतदान संबंधी शिकायत

  • जिला कंट्रोल रूम: -05672-297650 व
  • 05672-297651 और 05672-297652
  • कंट्रोल रूम प्रभारी: 9454417718
  • जिला निर्वाचन अधिकारी-9454417511
  • पुलिस अधीक्षक-9454400295
  • सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक-9454417710
  • उप जिला निर्वाचन अधिकारी-9454417582
Share Now...