जौनपुर धारा,खुटहन। क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयो के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बिना मान्यता के चल रहे तीन निजी विद्यालयों में ताला लगा दिया। प्रबंधकों को निर्देश दिया कि यदि शील बंद ताले के साथ छेड़छाड़ हुई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। एबीएसए सुबह राजाराम कान्वेंट स्कूल मोबारकपुर रानीपुर पहुंचे। यहां जांच पड़ताल के बाद वे सरस्वती ज्ञान मंदिर अंगुली पहुंचे। इसके बाद श्रीकृष्ण माडर्न स्कूल दिदखोरा कलापुर की जांच किया। उक्त तीनों निजी शिक्षण संस्थानों के जिम्मेदार स्कूल की मान्यता का प्रमाण पत्र नहीं दे सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने तीनों स्कूलों के मेन गेट में ताला जड़ दिया। निर्देश दिया कि जब तक मान्यता हासिल न हो,तब तक विद्यालय संचालित नहीं किए जायेंगे।