Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबलिया में सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा

बलिया में सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा

  • 3 अधिकारियों और 12 दलालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया: जिले के मनियर इंटर कॉलेज में 25 जनवरी को हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धांधली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस धांधली में कई अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है. वहीं अब सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भ्रष्टाचार में झोंकने वाले अधिकारियों और दलालों पर शिकंजा कसते हुए तीन सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ 12 दलालों को गिरफ्तार कर लिया है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.

बता दें कि विकास खंड मनियर में 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कथित तौर पर 545 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ था . लोगों का आरोप है कि समारोह में सैकड़ों दुल्‍हनों की बिना दूल्‍हे के शादी करवा दी गई थी. आयोजन के दिन से ही विवाहिताओं द्वारा दोबारा लाभ लेने के लिए फिर से सामूहिक विवाह समारोह में बैठने का वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो हो रहा था सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच टीम गठित की थी.

कार्रवाई बनेगा जिला के लिए उदाहरण
फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 8 लोगों और कुछ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं फर्जीवाड़े के बाद सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सुनील कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया था. वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले चाहे अधिकारी/कर्मचारी या कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह जनपद के लिए नजीर बनेगी.

सरकारी अफसरों समेत कई दलाल गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि गया इस मामले में तीन सरकारी अधिकारी जिनमें सुनील कुमार यादव (सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विभाग गड़वार ब्लाक)रविन्द्र गुप्ता (सहायक पटल अधिकारी , कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग और भानुप्रताप (ADO समाज कल्याण विभाग) ब्लाक बांसडीह शामिल हैं. वहीं मामले में 12 दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इनकी भी हुई गिरफ्तारी
⦁ आलोक श्रीवास्तव पुत्र योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम शिवराम पट्टी थाना बांसडीह कोतवाली जनपद बलिया
⦁ उपेन्द्र यादव पुत्र रामायण यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम मानिकपुर थाना मनियर जनपद बलिया.
⦁ दीपक चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान उम्र करीब 31 वर्ष निवासी धधरौली थाना रेवती बलिया.
⦁ मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गायघाट थाना रेवती जनपद बलिया.
⦁ रामजी चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम पकहां थाना सहतवार जनपद बलिया.
⦁ संतोष यादव पुत्र हीरालाल यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम डुमरिया थाना सहतवार जनपद बलिया.
⦁ अर्जुन वर्मा पुत्र शम्भूनाथ उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम उदहां थाना सहतवार जनपद बलिया.
⦁ रामनाथ पुत्र शुभगनाथ चौरसिया उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम विक्रमपुर पश्चिम थाना मनियर जनपद बलिया.
⦁ अच्छेलाल वर्मा पुत्र रामइकबाल वर्मा उम्र करीब 56 वर्ष निवासी ग्राम गौरीशाहपुर थाना मनियर जनपद बलिया.
⦁ धर्मेन्द्र यादव पुत्र गौरीशंकर यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम घाटमपुर थाना मनियर जनपद बलिया.
⦁ गुलाब यादव पुत्र स्व0 फौजदारी यादव उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम मानिकपुर ( बिजलीपुर) थाना मनियर जनपद बलिया.
⦁ सर्वजीत सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम बिनहा थाना सहतवार जनपद बलिया.

Share Now...