मुंबई में अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ के पास एक महिला के साथ कथित छेड़खानी का मामला सामने आया है. कथित तौर पर जुहू इलाके में महिला के साथ एक ऑटोरिक्शा में छेड़खानी की गई. पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है.
बताया जा रहा है कि एक 47 वर्षीय शख्स ने महिला के साथ छेड़खानी की है. पुलिस ने आरोपी की पहचान अरविंद वाघेला के रूप में की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी वाघेला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है.