जौनपुर धारा, जौनपुर। बिजली विभाग के कर्मचारियों व उपभोक्ताओं में वैसे तो अक्सर दो-चार होता रहता है। अधिकतर मामलों में विभागीय कमियां ही पाई जाती है। इसी बीच शुक्रवार की देर शाम जौनपुर में हल्की नोक-झोक मारपीट में परिवर्तित हो गई और क्षेत्र के लोगों ने जेई सहित अन्य कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल मामलें में विभाग की ओर से मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में बिजली विभाग के जेई व एसएसओ अपने सहयोगियों के साथ बिजली बिल का वसूली कर रहे थे। वहां उनकी स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों से कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान मीना देवी की दुकान पर पहुंचे और बकाया बिल जमा करने का दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई और गुस्साए लोगों से मारपीट शुरू हो गई। बिजली विभाग के लोगो का आरोप है मीना देवी व प्रमोद कुमार अग्रवाल की ओर से लोगों ने जेई सैयद अब्बास गुलाम व एसएसओ अभिषेक यादव व उनके सहयोगियों को बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की। जिसमें के जेई सैयद अब्बास और एसएसओ अभिषेक यादव समेत पांच लोग घायल हुए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को छुड़ाया और इसके बाद जेई की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। हांलाकि विभाग ने अपना पक्ष मजबूती से रख दिया है लेकिन क्षेत्र वासियों का पक्ष अभी तक सामने नहीं आ सका है।