Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeउत्तर प्रदेशछात्रों ने बनाया अनोखा डस्टबिन, पास जाते ही ऑटोमेटिक खुलेगा ढक्कन

छात्रों ने बनाया अनोखा डस्टबिन, पास जाते ही ऑटोमेटिक खुलेगा ढक्कन

मुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. तो वहीं यहां के पीतल के उत्पाद देश विदेश में एक्सपोर्ट कए जाते हैं. लेकिन अब मुरादाबाद को पीतल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी लोग जानने लगे हैं. क्योंकि मुरादाबाद के युवा तरह-तरह की चीजें विकसित कर अपने परिवार के साथ साथ मुरादाबाद का भी नाम रोशन कर रहे हैं.

उन्हीं में से एक है बीटेक के छात्र रविंशुतोमर और गौरव पाल. जिन्होंने स्मार्ट डस्टबिन प्रोजेक्ट बनाया है. जिसे बनाने में उन्होंने सेंसर का प्रयोग किया है. जो आम डस्टबिन के मुकाबले काफी डिजिटल है और सुविधाजनक भी. छात्र रविंशु तोमर और गौरव पाल ने बताया कि हमने स्मार्ट डस्टबिन प्रोजेक्ट तैयार किया है. इस स्मार्ट डस्टबिन की खासियत है कि यह सेंसर के संपर्क में स्वयं खुल जाएगा और दूर जाने पर खुद ही बंद हो जाएगा. यानी कि जब आप डस्टबिन के पास जाएंगे तो वह आपको सेंसर से कैच कर लेगा और उसका ढक्कन खुल जाएगा और जैसे ही उसके पास से हटेंगे तुरंत उसका ढक्कन बंद हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोडिंग की सहायता से उन्होंने यह प्रोजेक्ट बनाया है. डस्टबिन को शरीर के किसी भी भाग से छूना नहीं पड़ेगा. बल्कि अल्ट्रासोनिक सेंसर की सहायता से यह कार्य करेगा.

Share Now...