Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeदेशकांग्रेस के शाही परिवार ने रायबरेली में सिर्फ राजनीति की

कांग्रेस के शाही परिवार ने रायबरेली में सिर्फ राजनीति की

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पांच नए एम्स का लोकार्पण किया. यूपी के रायबरेली एम्स का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने रायबरेली में सिर्फ राजनीति की, जबकि मोदी ने विकास कार्य किया है.  

गुजरात में आयोजित एक समारोह में वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी ने रायबरेली एम्स का उद्घटान किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. मोदी ने कहा, “मैंने यूपी के रायबरेली में एम्स की गारंटी दी थी. कांग्रेस के राजघराने ने रायबरेली में सिर्फ राजनीति की, जबकि काम मोदी ने किया.” उन्होंने कहा, ”मैंने आठ साल पहले रायबरेली एम्स की आधारशिला रखी थी और आज इसका उद्घाटन किया है. रायबरेली एम्स के अलावा पीएम मोदी ने राजकोट (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरि (आंध्र प्रदेश) के एम्स का भी लोकार्पण किया. वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘नामदार’ और ‘कामदार’ के बीच क्या अंतर है? रायबरेली एम्स इसका एक आदर्श उदाहरण है.  

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया हमला 

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा, ”मैं उस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं जहां वर्षों तक एक ‘नामदार’ ने जनता से वोट तो लिया लेकिन उसने लोगों की सेवा नहीं की. उन्होंने कहा, ”अमेठी इस बात का गवाह है कि 30 साल पहले ‘नामदारों’ ने अमेठी में मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा करते हुए जमीन ले ली और अपने लिए गेस्ट हाउस बना लिया, लेकिन अमेठी के युवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया.  

‘मोदी सरकार में 700 से ज्यादा मेडिकल बनाए गए’ 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत के इतिहास में जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, इस दौरान कुल 380 मेडिकल कॉलेज बनाए गए थे, लेकिन बीते 10 वर्षों में, नरेंद्र मोदी सरकार ने 706 मेडिकल कॉलेज बनाए. नरेंद्र मोदी देश के इतिहास में पहले प्रधान मंत्री हैं, जिन्होंने 25 करोड़ नागरिकों को गरीबी से बाहर निकाला है और उन्हें विकास के रास्ते पर चलाया है. 

रायबरेली में खिलेगा कमल: ईरानी 

ईरानी ने आगे कहा, ”बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते मैं इस मंच से कह रही हूं कि 2019 में जो अमेठी में हुआ वो इस बार रायबरेली में जरूर होगा. जनता विकास चाहती है. अमेठी में इस बार कमल खिला है, यहां तक कि रायबरेली भी कह रहा है कि एनडीए 400 पार जाएगा.” 

अमेठी से राहुल गांधी को मिली थी हार

बता दें कि स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी सीट से राहुल गांधी को हरा दिया था. हालांकि कांग्रेस अपनी रायबरेली सीट बचा पाने में कामयाब रही थी. इस सीट पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सांसद चुनी गई थीं, जोकि यूपी से एकमात्र सांसद थीं. अब सोनिया गांधी भी राज्यसभा चली गईं हैं, उन्हें राजस्थान से निर्विरोध संसद के उच्च सदन भेजा गया है. वहीं रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उन्होंने जनता को एक भावुक चिट्ठी भी लिखी थी. 

Share Now...