Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनआदिपुरूष की एक्ट्रेस बोलीं : चूक हुई तो माफ करना

आदिपुरूष की एक्ट्रेस बोलीं : चूक हुई तो माफ करना

मंगलवार को मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरूष का ट्रेलर रिलीज किया गया. यह पहला ऐसा मौका था, जब ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग कई फैंस भी पहुंचे थे. इवेंट की शुरुआत से ही पूरा थिएटर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा था और फैंस ध्वज लेकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगातार लगाए जा रहे थे. मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट प्रभास, कृति सेनन, सन्नी सिंह, देवदत्त नागा समेत डायरेक्टर ओम राउत और राइटर मनोज मुंतश‍िर सभी ने अपनी शूटिंग एक्स्पीरिंयस शेयर किए. 

बता दें, जब फिल्म का टीजर आया था, तो डायरेक्टर ओम राउत को कई तरह की निगेटिविटी का सामना करना पड़ा था. अब ट्रेलर रिलीज के बाद मिल रहे रिएक्शन पर ओम को राहत है. मीडिया और फैंस को अड्रेस करते हुए ओम कहते हैं, मैं सबसे यही कहना चाहूंगा कि जो प्यार ट्रेलर को मिल रहा है, वो फिल्म को भी मिले. बहुत समय के बाद प्रभु श्रीराम की गाथा, बड़े परदे पर थ्री डी के रूप में आपको परोस रहे हैं. कैप्टन ऑफ शिप होने के नाते मैं यही कहना चाहूंगा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आदिपुरुष का एक हिस्सा हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं. यह कथा हमारे साथ एक अरसे से चलती आ रही है. रामलीला के रूप में हमने अपने गांव व कस्बों में इसे देखा है. हजारों सालों से यह चलाने वाले रामलीला के उन कलाकारों की मेहनत और श्रद्धा के सामने मैं आदिपुरुष को डेडिकेट करना चाहता हूं. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार इस वक्त खासे इमोशनल नजर आए. दरअसल उनके पिता गुलशन कुमार की ख्वाहिश थी कि रामायण पर कभी वो फिल्म बनाएं. इस प्रोजेक्ट को दिल के करीब मानते हुए भूषण बताते हैं, यह फिल्म बहुत स्पेशल है. पिताजी ने कई सारी आधायत्मिक फिल्में और गानें बनाए हैं. वो कहते थे कि रामायण पर भी कहानी बनाएंगे. उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई थी. जब लॉकडाउन के वक्त ओम का मुझे कॉल आया, तो मैंने फौरन हामी भर दी, पता नहीं मुझे ऐसा अहसास हुआ कि ये मैं नहीं बल्कि पापा ने हां बुलवाया है. मैं अभी बहुत ज्यादा इमोशनल हूं. कृति सैनन कहती हैं, मैं बहुत बार ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आ चुकी हूं, लेकिन आज जो इमोशन महसूस कर रही हूं, उसे जाहिर कर पाना थोड़ा मुश्किल है. जब मैं कोने में खड़ी होकर आपलोगों के साथ ट्रेलर देख रही थी, तो उस वक्त बहुत इमोशनल और रोंगटे खड़े हो गए थे. यह फिल्म मेरे लिए महज फिल्म नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा बढ़कर है. इसे बनाने में जो हम सबने महसूस किया है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है. मैं डायरेक्टर को धन्यवाद देना चाहूंगी कि मुझे उन्होंने जानकी के किरदार के लिए चुना है. बहुत ही कम ऐसे एक्टर्स होंगे, जिन्होंने लाइफटाइम  में ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला होगा. मैंने पूरे मन, श्रद्धा और रिस्पेक्ट से इसे निभाने की कोशिश की है. मैं इस किरदार के श्रद्धा में तो पहले से थी, लेकिन फिल्म करने के दौरान मैं किरदार के दर्द को और समझ पाई. जानकी मां, एक प्यारे दिल के साथ तेज दिमाग वाली हैं, वो निश्चल सी हैं. उनमें पीड़ा, दर्द, इंतजार यादें हैं लेकिन उनमें डर नहीं दिखता था. मैंने इसमें अपना 200 प्रतिशत देने की कोशिश की है, वो भगवान हैं और हम इंसान हैं. अगर कोई भूल चुक हो गई हो, तो माफ कर दें. वहीं प्रभास कहते हैं, मुझे ये मौका देने के लिए धन्यवाद. मैं कुछ बोल नहीं पाऊंगा. बस इस फिल्म को अपना प्यार जरूर दें.  सनी सिंंह का कहना है कि मैं तो इमोशनली जुड़ चुका हूं. मैं यह फिल्म अपने पिताजी और मां को डेडिकेट करना चाहूंगा. 6 महीने पहले मैंने अपनी मां को खोया है. वो मुझसे ज्यादा इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थीं. वो कहती थीं, तुम इसमें अपना 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा देना. हमने इस फिल्म में खुद को झौंक दिया था. बहुत मेहनत की है. यह फिल्म मेरे दिल के करीब रहेगी. वहीं हनुमान का किरदार निभा रहें एक्टर कहते हैं, जिस तरह का जयघोष हुआ है, वो रोजाना हमारे सेट पर हुआ करता था. हम शूटिंग की शुरुआत जय श्री राम का नाम लेकर ही किया करते थे. मुझे लगता था कि भगवान राम, बजरंगबली, सीता और लक्ष्मण हमारे साथ एक साये की तरह रहे. सूत्रों की मानें, तो फिल्म से विवाद जुड़ने के बाद सैफ अली खान ने खुद को इससे अलग कर लिया है. शायद यही वजह भी रही कि वे इस फिल्म के सबसे खास मौके पर ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी नदारद रहे. हालांकि इस बात पर कितनी सच्चाई है, इसके जवाब पर मेकर्स ने भी चुप्पी साध ली थी. 

Share Now...