Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeमनोरंजनजब शाहरुख संग चप्पलों में पहली बार डिस्को गए मनोज बाजपेयी

जब शाहरुख संग चप्पलों में पहली बार डिस्को गए मनोज बाजपेयी

एक्टर मनोज बाजपेयी जब 90 के दशक में मुंबई हीरो बनने आए थे, तो यहां का लाइफस्टाइल और दौड़ती-भागती जिंदगी को देख हैरान रह गए थे। यहां के लाइफस्टाइल और भागदौड़ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना या भागना बहुत मुश्किल था। लेकिन मनोज बाजपेयी ने हिम्मत नहीं हारी और बिहार की गलियों से निकलकर मुंबई मायानगरी में अपनी पहचान बनाई। आज मनोज बाजपेयी के साथ हर एक्टर और हर फिल्ममेकर काम करने को उत्सुक रहता है। पर कभी ऐसा भी वक्त था, जब मनोज बाजपेयी को फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार करने पड़े। फिल्मों में आने से पहले मनोज बाजपेयी काफी वक्त दिल्ली में रहे। यहां थिएटर किया और फिर मुंबई की राह पकड़ी। इसी दौरान का मनोज बाजपेयी ने एक किस्सा सुनाया था, जब शाहरुख खान उन्हें डिस्को ले गए थे। तब मनोज बाजपेयी को लगा कि वही सबसे गरीब आदमी हैं। मनोज बाजपेयी को दिल्ली में एक नाइट क्लब घुंघरू में ले गए थे और एक्टर ने उसी का किस्सा हाल ही ‘कर्ली टेल्स’ को दिए इंटरव्यू में सुनाया। Manoj Bajpayee इस समय अपनी फिल्म Gulmohar के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म से शर्मिला टैगोर 12 साल बाद एक्टिंग में वापसी कर रही हैं। मनोज बाजपेयी ने डिस्को वाला किस्सा याद करते हुए बताया, ‘बहुत पहले की बात है ये। दिल्ली में एक नाइट क्लब था ‘घुंघरू’ और मैंने चप्पल पहनी हुई थी उस समय। किसी तरह मेरे लिए जूतों का इंतजाम किया गया। फिर मैं अंदर गया। पहली बार मैंने देखा कि जिंदगी क्या है। पहली बार जाना कि नाइट क्लब क्या होता है। ये लोग डांस कर रहे थे और मैं एक कोने में बैठकर वाइन पी रहा था। सबसे गरीब आदमी मैं ही था। पिछले साल भी मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में पहली बार डिस्को जाने के एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया था। मनोज बाजपेयी बिहार के बेलवा गांव के रहने वाले हैं। किसान परिवार में वह पांच भाई-बहनों के साथ पले-बढ़े और एकदम साधारण जिंदगी देखी। ऐसी जिंदगी जिसका मुंबई की जिंदगी और लाइफस्टाइल से कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन मनोज बाजपेयी को हमेशा से ही एक्टर बनने और थिएटर का शौक था। इसी शौक के साथ वह दिल्ली आ गए। यहां नए माहौल में ढलने की कोशिश के साथ मनोज बाजपेयी ने इंग्लिश भी सीखी और फिर एनएसडी में अप्लाई किया। मनोज बाजपेयी एनएसडी से तीन बार रिजेक्ट हुए, पर हिम्मत नहीं हारी और आज बॉलीवुड के डिमांड में रहने वाले एक्टर हैं। मनोज बाजपेयी अब ‘गुलमोहर’ को लेकर एक्साइटेड हैं। हाल ही वह ‘फर्जी’ सीरीज में एक कैमियो रोल में नजर आए थे। मनोज बाजपेयी के पास एक और फिल्म है, जिसका नाम ‘सूप’ है। साल 2022 में मनोज बाजपेयी ‘रे’ और ‘सीक्रेट्स ऑफ सिनौली’ में नजर आए थे। ‘सीक्रेट्स ऑफ सिनौली’ में वह एक नरेटर की भूमिका में थे।

Share Now...