आयुष्मान और अर्जुन, वाइफ सुनीता संग मिलकर जमा दी महफिल गोविंदा अपने डांस के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा अपने अभिनय के साथ-साथ अपने जबरदस्त डांस के लिए भी मशहूर हैं। हाल ही में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया गया था। इस अवार्ड नाईट के कई सार वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर गोविंदा के डांस के चर्चे हैं। गोविंदा ने जब अवार्ड समारोह में परफॉरमेंस दी तो वहां मौजूद रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर भी उनके साथ थिरकने लगे। गोविंदा का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, जो अपने डांस से समां बांध देते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोविंदा स्टेज पर अपने सुपरहिट गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर परफॉरमेंस देते हैं और नीचे खड़े अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, मनीष पॉल, आयुष्मान खुराना उन्हें चीयर करते हैं। वीडियो में आप गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा को भी उनका डांस एन्जॉय करते हुए देख सकते हैं। वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, ‘गोविंदा का डांस ही ऐसा है कि हर कोई डांस करने पर मजबूर हो जाता है। तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘मुझे सुनीता मैम के एक्सप्रेशन मस्त लगे, क्या वाइब है यार’। तो वहीं एक और लिखते हैं, ‘आज भी गोविंदा के डांस में एनर्जी है। इस इवेंट के दौरान रणवीर सिंह तो इमोशनल होकर एक्टर के पैर छूते हुए भी नजर आए।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
गोविंदा को डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाए रणवीर
