जौनपुर धारा, खेतासराय। सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के एनसीसी के सेकंड आफिसर विनोद कुमार मिश्रा का ओहदा पहले से बढ़ गया है। उनके ओहदे को बढ़ाकर फर्स्ट आफिसर बना दिया गया है। उनके पदोन्नति पर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय समेत शिक्षकों में खुशी की लहर है। यह कार्यक्रम मंगलवार को 98 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कमान अधिकारी कर्नल निकेत सिंह नेगी के निर्देश पर जिला कार्यालय में आयोजित हुआ जहां कैप्टन से मेजर बने रजनीश सिंह, लेफ्टिनेंट से कैप्टन बने सुनील कुमार, सेकंड आफिसर से फर्स्ट आफिसर बने विनोद कुमार मिश्रा और थर्ड आफिसर से सेकंड आफिसर बने पुष्कर दुबे को रैंक लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनजीत, मेजर रमेश मणि त्रिपाठी, मेजर पीपी सिंह, लेफ्टिनेंट जेपी सिंह, फर्स्ट ऑफिसर वीके सिंह, फर्स्ट ऑफिसर सुरेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन राजेश कुमार यादव मौजूद रहे।