गोरखपुर में धूमधाम से सिख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह जटाशंकर गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके आगमन को लेकर जटाशंकर गुरुद्वारा में देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। सिख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह जटाशंकर गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके आगमन को लेकर जटाशंकर गुरुद्वारा में देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। सिख समाज उनके आगमन को लेकर बेहद उत्साहित नजर आया। जटाशंकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। उन्होंने हमेशा सिख समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किया है। प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को कृपाण और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
― Advertisement ―
रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न
गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
सीएम योगी जटाशंकर गुरुद्वारा कार्यक्रम में हुए शामिल
