Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरसरकार से नाराज पेंशनर्स 15जुलाई को प्रदर्शन कर सौपेंगे ज्ञापन

सरकार से नाराज पेंशनर्स 15जुलाई को प्रदर्शन कर सौपेंगे ज्ञापन

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी जनपद मे विगत 22अप्रैल 2025 को पेंशनर्स के मांगो से सम्बन्धित धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांगो को शीध्र निस्तारित करने का मांग किया था। संगठन के जनपद अध्यक्ष सी.बी.सिंह ने बताया कि संगठन के प्रेषित ज्ञापन पर अभी तक कोई ठोस कदम केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नही उठा सका है। जिसके कारण पेंशनर्स मे वित्त विधेयक 2025 को लेकर गंभीर संसय की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति मे आगामी 15जुलाई को प्रदेश के अन्य जनपदो की भाँति कलेक्ट्रेट परिसर मे जनपद के पेंशनर्स बडी संख्या में धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से अनुस्मारक ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजते हुए, आठवें बेतनआयोग के गठन का शीघ्र भारत सरकार का राजपत्र (गजट नोटीफिकेशन)जारी करके, कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के साथ ही पेंशनर्स के टर्मस रिफरेन्स का स्पष्ट उल्लेख किये जाने की मांग जारी रहेगी, जिससे आठवे बेतन आयोग से पेंशन एवं महगाई राहत को अलग (डी लिकं)  की स्थिति स्पष्ट हो सके। साथ ही पेंशन के राशिकरण की धनराशि की कटौती 15वर्ष से कम करके 10वर्ष करने एवं जिन पेंशनर्स से दस वर्ष से अधिक वसूली गयी है उसे उन्हे वापस करने, कोरोना काल मे पेन्शनर्स के रोके गए अठारह माह के महगाई राहत का शीघ्र भुगतान किये जाने एवं पेंशन की नयी व्यवस्था यनपीएस एवं यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन ओपीएस को तत्काल बहाल किए जाने की मांग को शीध्र पूरा किया जाने की भी मांग उठाई जायेगी। संगठन के जिलामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, सम्प्रक्षेक  राजाश्रय रजक शेषनाथ सिंह, अजय सिंह, मिठाई लाल, पलकधारी, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, राम आसरे, दसरथ राम, रामअवध लाल, मंजूरानी राय आदि उपस्थित रहे।

Share Now...