- चार प्रार्थना पत्र में एक का भी निस्तारण नहीं
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों ने कुल चार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। सभी राजस्व विभाग से संबंधित थे। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, कोतवाली अपराध निरीक्षक जनार्दन यादव, उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय, अशोक सिंह,उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़,प्रभुनाथ यादव, प्रशांत पांडे राम नाथ यादव,समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।