Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeविविधशनिवार को शनि हुए मार्गी, 6 राशियों का बदलेगा भाग्य!

शनिवार को शनि हुए मार्गी, 6 राशियों का बदलेगा भाग्य!

शनिदेव को लेकर कई वर्षों बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. 140 दिनों के बाद पुष्य नक्षत्र में शनिवार के दिन शनि ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं. इस संयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन खासकर 6 राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. हिंदू पंचांग के मुताबिक 4 नवंबर दिन शनिवार को शनि कुंभ राशि में मार्गी हो रहे हैं. शनि ग्रह जब भी किसी राशि में वक्री अथवा मार्गी होते हैं तो इसका न केवल प्रकृति बल्कि व्यक्ति पर भी गहरा प्रभाव होता है.

अयोध्या के ज्योतिषाचार्य नीरज भारद्वाज बताते हैं कि 4 नवंबर दिन शनिवार को 140 दिन बाद शनि कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. कई वर्षों बाद ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है. जब शनिवार के दिन शनि देव मार्गी होंगे. ज्योतिष गणना के मुताबिक जब कोई ग्रह राशि बदलता है तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से 6 राशि के जातकों का बना काम शुरू होगा, धन लाभ होगा, भाग्य प्रबल होगा. दिवाली आनंदमय होगी.

इन राशि वालों का होगा भला

मेष राशि: शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से इस राशि के जातक को कई तरीके का लाभ मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. लग्जरी लाइफ जीने का सौभाग्य मिलेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. लाभ के रास्ते खुलेंगे. शनि का गोचर इस राशि के लाभ भाव में हो रहा है. शनिवार को हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करें.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. काम में देरी हो सकती है, लेकिन काम जरूर होगा. इस राशि के कर्म भाव शनि मार्गी हो रहे हैं. ऐसे शश महापुरुष योग बना रहे हैं. व्यापार के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी. नौकरी-पेशा वाले जातकों को प्रमोशन मिलेगा. पिता की बात मानें और हनुमानजी की सेवा करें.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के खुशखबरी है. क्योंकि इस राशि के भाग्य भाव में ही शनि मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में भाग्य सहायक होगा. काम बनेंगे. रुका काम शुरू होगा. धन लाभ के भी अवसर हैं. परिवार में सुख-समृद्धि का वास होगा. धर्म में रुचि बढ़ेगी. दिवाली के आसपास बड़ा लाभ हो सकता है. हनुमान मंदिर में दर्शन और चालीसा का पाठ करें.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का मार्गी प्रभाव बहुत लाभकारी माना जा रहा है. कोर्ट कचहरी के मामले में पक्ष में फैसला आ सकता है. पूजा पाठ में मन लगेगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. बीमारी से ग्रस्त हैं तो लाभ मिलेगा. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. शनिवार को हनुमान मंदिर में जरूर जाएं.

धनु राशि: धनु राशि के जातक के लिए शनि का मार्गी नौकरी पैसा देने वाला है. पराक्रम भाव में हो रहे गोचर से कार्य सिंद्ध होंगे. भाग्य सहायक होगा. धन लाभ होगा. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधित सभी परेशानियां दूर होंगी. धनु राशि के जातक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. हनुमानजी की सेवा करते रहें.

मकर राशि: इस राशि के जातक के लिए शनि का मार्गी होना बेहद खास है. प्रेम संबंध में इजाफा होगा. धन भाव में गोचर के कारण धन आएगा. धन का मार्ग खुलेगा. रुका धन भी मिलेगा. राशि के जातकों के उलझे मामले सुलझ जाएंगे. धर्म में रुचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. परिवार में मधुरता रहेगी. सुंदरकांड का पाठ करें.

Share Now...