Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़रघुभूमि से तपोभूमि के यात्रियों का आज़मगढ़ में हुआ स्वागत

रघुभूमि से तपोभूमि के यात्रियों का आज़मगढ़ में हुआ स्वागत

  • भगवान राम से जुड़े 21स्थलों पर जाएगी यात्रा

जौनपुर धारा,आजमगढ़। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से रघुभूमि से तपोभूमि की लोकदायित्व के तत्वावधान में तीन दिवसीय यात्रा पवन कुमार के नेतृत्व अयोध्या से चल कर आज़मगढ़ पहुंची। 11 जून को अयोध्या से 276 किलोमीटर की प्रारंभ हुई रघु भूमि से तपोभूमि तक की यात्रा अंबेडकर नगर होते आजमगढ़ में देर शाम महाराजगंज स्थित भैरव बाबा पहुंची थी जहां पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों में यात्रियों का स्वागत किया। भैरव बाबा मंदिर के सामने मूल सरयू के किनारे महा आरती का भव्य आयोजन किया गया। गुरुवार को यात्रा का बिलरियागंज, जीयनपुर और अजमतगढ़ में स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। आजमगढ़ में पहला रात्रि विश्राम झारखंडे महादेव मंदिर जलालपुर बिलरियागंज में रहा। बिलरियागंज चौक पर रामभक्त संतोष चौरसिया, सूर्यभान सोनकर, प्रभाकर मिश्रा ने स्वागत किया। इसके बाद मालटारी बाजार में कैलाश गिरी एवं बाजार वासी श्रीराम भक्तगण व चुनहवा बाजार में अनिल प्रजापति, प्रवीण यादव, प्रदीप यादव, संदीप राय, भानू प्रताप राय ने आरती करके भव्य स्वागत किया गया। अजमतगढ़ चौक पर जोरदार स्वागत भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव व नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी के नेतृत्व में पूजन, आरती करके हुआ। इसके बाद लाल सलोना के किनारे जाकर यात्रा काली मां की मूर्ति, जानकी बावली, पर पूजा अर्चन के बाद कंजरा मोड होते हुए मऊ के सीमा में प्रवेश किया। लोक दायित्व के प्रमुख एवं यात्रा के संयोजक पवन कुमार ने बताया कि यह यात्रा अयोध्या धाम से शुरू हुई है। 13स्थानों पर राम जी के रुकने, विश्राम करने, रात्रि शयन आदि के प्रमाण शास्त्रों में मिलते है। उन स्थानों में प्रथम दिवस पर अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, दूसरे दिन कारो धाम जिनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया तथा तीसरे दिन बक्सर पहुंच कर विश्राम लेगी। इस अवसर पर दिवाकर सिंह, राजेंद्र सिंह टप्पू, प्रेमभूषण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू सिंह, सतीश सिंह, रिंकू सिंह, विवेक सिंह,राम सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, अजय साहनी, ललित अजय साहनी, सुधीर राय, बलबीर सिंह, चंद्रमा निषाद, दुर्गा प्रसाद अस्थाना, अतुल सिंह, अलंकार सिंह, धीरज सिंह, चंद्रिका निषाद, सरवन कुमार, फागु सोनकर, रामचंद्र गोड़ सहित आदि उपस्थित रहें।

Share Now...