जौनपुर धारा महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के मजीठी गांव में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत दर्ज एक मुकदमे में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ग्राम मजीठी निवासी शुभम सरोज, पुत्र नंदलाल सरोज को दहेज के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शुभम सरोज के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था और वह इस मामले में वांछित चल रहा था। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।