Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरभीषण जाम में घंटो फंसे रहा एम्बुलेंस

भीषण जाम में घंटो फंसे रहा एम्बुलेंस

  • आए दिन लगता है भीषण जाम, घंटों फंसे रहते हैं राहगीर

जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। नगर में आए दिन लगने वाले भीषण जाम से राहगीरों सहित एम्बुलेंस के मरीजों को भी जूझना पड़ता है। बुधवार दोपहर में एक एम्बुलेंस जाम में घंटों तक फंसा रहा। जिससे मरीज का हाल बेहाल रहा, जबकि मजिस्ट्रेट की गाड़ी भी आगे चलती रही। बताते चलें कि विगत कई वर्षों से जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर पड़ने वाले मुंगराबादशाहपुर रेलवे क्रासिंग पर भीषण जाम लगता रहता है, जो लोगों का आवागमन प्रभावित होता रहता है। लेकिन मुंगरा बादशाहपुर को अब तक इस जाम के जंजाल से निजात नहीं मिल सका। इससे इमरजेंसी एम्बुलेंस को भी इस भीषण जाम का शिकार होना पड़ता है, और जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है और कई बार तो इसका खामियाजा मरीज को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है लेकिन क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि विधायक हो जिले का सांसद इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने में नाकामयाब साबित हुआ है। वहीं बुधवार दोपहर में एक एम्बुलेंस को जाम में घंटो खड़ा रहना पड़ा। एम्बुलेंस के आगे एक मजिस्ट्रेट की गाड़ी आगे लगी हुई थी लेकिन पीछे खड़ी मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिल सका। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन को नासूर बन चुके जाम की समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अब तक इस गंभीर समस्या पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। क्षेत्र के लोग भी इस जाम को झेलने को मजबूर हैं। प्रयागराज, प्रतापगढ़ व जौनपुर छोर है। मुंगराबादशाहपुर तीन जिलों को जोड़ता है और यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी है। जिसपर प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और रेलवे स्टेशन होने के कारण, कई रेलगाड़ियों का आना जाना होता है। इस जाम से क्षेत्र में कई स्कूल कॉलेज, सरकारी अस्पताल, मंडी समिति, ब्लॉक व अन्य जरूरी स्थानों पर जाने का मुख्य मार्ग भी प्रभावित होता है।

Share Now...