Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरबिना मान्यता के संचालित स्कूलों को बन्द कराने का बीएसए ने दिया...

बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को बन्द कराने का बीएसए ने दिया निर्देश

जौनपुर। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया है कि अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र में संचालित सभी बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की तत्काल पहचान की जाए। बीएसए ने निर्देशित किया है कि चिन्हित विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष, संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराई जाए, ताकि नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों की मान्यता नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। डॉ.गोरखनाथ पटेल ने आदेशात्मक स्वर में कहा, ‘बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर अनियमितता हैं, जिन पर अब किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बंद कराए गए विद्यालयों की सूची शीघ्रातिशीघ्र बीएसए कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक एवं विभागीय कार्यवाही की जा सके। बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि किसी क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित पाए गए और समय से कार्रवाई नहीं हुई, तो संबंधित खण्ड शिक्षाधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Share Now...