‘प्लीज बेबी, ऐसा मत करो…’, बीवी ने लिया धोखे का ऐसा बदला, गिड़गिड़ाने लगा पति

0
28

गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड या शादीशुदा जोड़ों में अक्सर एक पार्टनर की ओर से धोखेबाजी के मामले खुलते हैं. ऐसे में धोखा खाए दूसरे साथी या तो रोना धोना करते हैं या फिर बदला लेना चाहते हैं. इस बदले में लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखतें हैं या फिर उसके दफ्तर में उसके सीक्रेट्स का खुलासा कर देते हैं. इसी तरह हाल में एक महिला को जब अपने पति की ओर से धोखेबाजी का पता चला तो उसने बराबर का बदला लेने का फैसला किया. 

पति को भेजे ऐसे स्क्रीनशॉट

उसने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. उसने बताया कि उसे अपने पति के फोन हिस्ट्री से मालूम हुआ था कि वह उसकी ही सहेली के साथ रिश्ते में है. ऐसे में उसने दोनों के मैसेजेस का स्क्रीनशॉट अपने पास रख लिया और उसे भेज दिया. साथ ही डेटिंग एप पर एक प्रोफाइल बनाकर एक लड़के से बातचीत और मुलाकात का भी स्क्रीनशॉट लेकर उसे भेज दिया. ताकि उसे मालूम पड़े कि उसकी पत्नी भी उसके साथ धोखा कर सकती है. 

पति बोला- ‘प्लीज़ बेबी, ऐसा मत करो…’

महिला ने बताया कि ये सारे स्क्रीनशॉट देखते ही पति बौखला गया और जवाब में, उसने कहा- ‘प्लीज़ बेबी, ऐसा मत करो’. उसने मुझसे कहा कि अगर वह किसी और के साथ रिश्ता रखेगी तो उनकी शादी खत्म हो जाएगी. मैंने उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में और बातें बताना शुरू कीं तो वो अजीबोगरीब बहाने बनाने लगा. 

धोखे का तर्क जानकर आ गया गुस्सा

उसने कहा कि मैं दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई कर रही हूं और हम दोनों हर वीकेंड मिलते हैं लेकिन धोखे को लेकर पति का लॉजिक था कि मैं अकेला होता हूं और तुम्हें मिस करता हूं इसलिए मैंने ये सब किया.  महिला ने आगे लिखा- सोचिए आप परिवार पर भरोसाकर बाहर रहते हैं और पीछे ये सब होने के बाद आपको ऐसा बहाना दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा.

गर्लफ्रेंड के पति के सामने भी खोली पोल

सब कुछ पता चलने के बाद, उसने पति की गर्लफ्रेंड और अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पति को सच बताने के लिए फोन किया. उनके दो बच्चे हैं और वह हैरान रह गया. लेकिन अचानक उसे अपनी दोस्त का मैसेज आया कि तुमने बेकार कोशिश की बदला लेने की. मेरा पति अब भी मुझसे प्यार करता है. उसने आगे कहा- “मैं टिंडर वाले शख्स से मिली. मैंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हमारे ड्रिंक की एक तस्वीर शेयर की और सुनिश्चित किया कि उसका हाथ दिखाई दे. ये देखने के बाद मेरा फोन मेरा पति बौखला गया और मेरे पास उसके 100 से अधिक कॉल और 100 से अधिक मैसेज आ गए.  लोगों ने महिला के पोस्ट पर उसका खूब सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा- ये खुद धोखा दे सकता है और तुम्हें किसी और के साथ बर्दाश्त नहीं कर सकता. 

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here