जौनपुर धारा, जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के सौजन्य से विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन में नव वर्ष के अवसर पर पूर्वांचल कप 2025का आयोजन किया गया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता अलग-अलग जनपद से अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। प्रतियोगिता में जौनपुर, गोरखपुर, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, बलिया, कौशाम्बी से टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पाली ग्राउण्ड मडियाहूं जौनपुर में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसु रहे। कार्यक्रम संयोजक विनीत सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता के क्रम में फाइनल मैच जौनपुर और गोरखपुर के बीच हुआ। जिसमें जौनपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/10 विकेट बनायी जबकि गोरखपुर की टीम भी 20ओवर के 167/10 पर आल आउट हो गयी। सुपर ओवर में गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करके 07 रन बनायी और जौनपुर की टीम आखिरी ओवर में विजयी हुई। मुख्य अतिथि द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन में शिक्षकों द्वारा सभी कार्यक्रम को तन्मयता से किये जाने की सराहना की गई। प्रतियोगिता में रविचन्द्र यादव, विनीत सिंह, आशुतोष मिश्रा, प्रिन्स मौर्या, अतुल यादव एवं विजय कुमार यादव ग्रामप्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न
गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
पूर्वांचल कप 2025राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जौनपुर हुआ विजयी
