Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरपशुपालन विभाग ने चलाया मिशन ७५ कृत्रिम गर्भाधान अभियान

पशुपालन विभाग ने चलाया मिशन ७५ कृत्रिम गर्भाधान अभियान

  • जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

जौनपुर धारा, जौनपुर। अमृत महोत्सव में 100 दिवसीय मिशन 74 कृत्रिम गभार्धान अन्तर्गत 15 नवम्बर से 15 फरवरी 2023 तक पशुपालन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद  में कृत्रिम गभार्धान से सम्बन्धित कुल लक्ष्य 76195 शासन द्वारा आवंटित किय गया है। प्रत्येक पशुचिकित्सालय, पशु सेवा केन्द्र एवं क्रियाशील पैरावेट/मैत्री को लक्ष्य का आवंटन कर दिया गया है। योजनान्तर्गत प्रति पशुचिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी को कम से कम 5 कृत्रिम गभार्धान एवं पैरावेट/पशु मित्र/कृ०ग० कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन कम से कम 10 कृत्रिम गभार्धान कार्य नि:शुल्क किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस तरह 100 दिवस में लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेगा। योजना के संचालन हेतु बैनर, पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। योजना के संचालन हेतु जनपदीय नोडल अधिकारी डा. संदीप कुमार अग्रवाल संयुक्त निदेशक/उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदर, मो.नं. 9415619152 तथा सह-नोडल अधिकारी डा. पवन कुमार पशु चिकित्साधिकारी बख्शा मो.नं. 9451228057 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Share Now...