Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeअपना जौनपुरदुकान से घर लौट रहे वृद्ध को बदमाशों ने मारपीट कर किया...

दुकान से घर लौट रहे वृद्ध को बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल, मोबाइल और नकदी छिनैती

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा निवासी 60वर्षीय वृद्ध दुकानदार को थाना क्षेत्र के ही रामनगर बाजार से शनिवार की रात दुकान बंद कर घर वापस लौटते समय रास्ते में रोका और मारपीट कर घायल कर दिया, तथा मोबाइल और बारह सौ रूपये छीन लिया। सूचना पर पहुंची डायल 112पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर थाने पर आकर घटना के बारे में तहरीर देने को कहा।

गोविंदपुर मनिहा निवासी राधे विश्वकर्मा 60 की रामनगर अमरा में हसुआ खुरपी की दुकान है। जहां पर वह कृषि यंत्रों पर धार रखने का भी कार्य करते हैं। रोज की भांति शनिवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर अपनी मोपेड से घर वापस आ रहे थे। बाजार के बाहर सुनसान स्थान पर स्थित एक पुलिया के पास पहले से मुंह बांधकर खड़े तीन बदमाशों ने राधे को रोक कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया तथा जाते-जाते कीपैड वाला मोबाइल और जेब में रखे बारह सौ नकदी भी छीन ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। रविवार को राधे विश्वकर्मा ने घटना के बारे में थाने पर तहरीर दी है। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, छानबीन की जा रही है।

पुलिस ने 82का नोटिस किया चस्पा

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के सरैया गांव निवासी नीरज राय के घर पर पुलिस ने शनिवार की शाम को 82सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया।

ज्ञात हो नीरज राय के ऊपर सोनभद्र जनपद के न्यायालय के सीजेएम ने गैर जमानती वारंट के साथ हो ऊक्त कार्यवाही का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एसआई उमेश चन्द्र पाण्डेय ने अभियुक्त के घर जाकर दबिश दिया तथा घर पर दो गवाहों की मौजूदगी में उक्त नोटिस चस्पा किया।

पुलिस ने एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार राय मय हमराह के द्वारा बाल अपचारी विक्रम कुमार उर्फ विक्की पुत्र शंकर गौतम (पेन्टर) निवासी ग्राम पकडी गोदाम थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर सम्बन्धित धारा 75(2) बी.एन.एस. व 7/8पास्को एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को घर के बाहर से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में वीरेन्द्र कुमार राय, का.अनूप यादव शामिल रहे।

शिक्षिका के गले से सोने की चैन गायब, महिला यात्रियों पर जताई आशंका

  • पुलिस में गुहार लगाने पर छानबीन जारी

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में तैनात शिक्षिका का रविवार को यात्रा के दौरान उसके गले से दस ग्राम वजन की सोने की चैन गायब हो गई। महिला सहयात्रियों पर आशंका जताते हुए शिक्षिका द्वारा सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पहुंच कर मामले में गुहार लगाई गई। जिस पर पुलिस सीसीटीवी के जरिए छानबीन शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि खुटहन थाना क्षेत्र के तिसौली गांव निवासिनी उक्त विद्यालय की शिक्षिका वंदना पटेल पुत्री कमला जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर स्थित अपने बहन के ससुराल गयी हुई थी। रविवार को वह शाहगंज से आटो पर सवार होकर घर वापस आ रही थी कि बड़ागांव में तीन महिलाएं भी आकर आटो में सवार हो गयी। सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार पहुंचने पर जब वह आटो से उतरी तो गले से सोने की चैन गायब देख उसके होश उड़ गए। तब तक आटो आगे के लिए निकल गया। चैन का वजन दस ग्राम बताया गया। बहरहाल परेशान शिक्षिका पुलिस चौकी पर पहुंच महिला सहयात्रियों पर अंदेशा जताते हुए चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव से गुहार लगाई। पुलिस सीसीटीवी के जरिए मामले में छानबीन शुरु कर दी गई।

जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के नौली ग्राम में रविवार को किसी जहरीले जंतु के काटने से एक युवती की मौत हो गई विधिक कार्यवाही के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

उक्त गांव निवासी नागेंद्र की पुत्री खुशी(21)शनिवार देर रात्रि खेत शौंच के लिए गई थी, लौटकर वापस घर आई तो देर रात्रि बदन में तेज दर्द हुआ। वह तुरन्त ही चिकित्सक से दवा लेने गई और बताया कि कुछ काट लिया है, और पुन: घर आ गई। वहीं सुबह के चार बजे स्थिति ख़राब होने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिये अनेक अस्पताल में लेकर गए। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी

खुटहन। बड़नगर गांव में संचालित मोबाइल टावर के शेल्टर रूम का दरवाजा शनिवार की रात तोड़ कर चोर पांच बैटरी उठा ले गए। टावर की देखरेख कर रहे टेक्नीशियन शोभित कुमार उपाध्याय ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रूम में छह बैटरियां रखी गई थी। जिसमें से पांच बैटरी चोर उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लोहा कटिंग मशीन चलाने वाले युवक की मौत से मचा कोहराम

जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र का पिपरौल गांव निवासी लोहे की कटिंग मशीन चलाने वाले युवक की प्रयागराज स्थित एक अस्पताल में रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह(40) पुत्र वंशराज कानपुर के किसी कंपनी में लोहे की कटिंग मशीन चलाने का काम करते थे। जो प्रयागराज के मेजा में काम करने के दौरान रविवार सुबह लोहे का एंगल गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में उनको प्रयागराज स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। मृतक के 95 वर्षीय पिता अस्वस्थ होने के कारण बिस्तर पर रहते हैं, वहीं बूढ़ी मां, छोटी दो बेटियों प्राची(14), लक्ष्मी(8) और एक बेटे अभय (5) की परवरिश का भार अधर में लटक गया। बूढ़े मां बाप के अलावा बच्चों के भविष्य और सैंतीस वर्षीया पत्नी अंतिमा की पहाड़ सी जिंदगी को लेकर लोग काल को कोसते रहे। हालांकि मृतक अपने पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा था। असमय हुई मौत से परिवार के सामने भयावह आर्थिक संकट आ गया।

हत्यारोपित अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। चंदवक पुलिस ने चिटको गांव में विगत शुक्रवार को हुई राज कुमार राजभर की हत्या के मामले में आरोपित मुख्य अभियुक्त एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह गश्त के दौरान सुरागकशी पर मारिकपुर बाजार से मुख्य अभियुक्त राम दयाल राजभर पुत्र स्व.शंकर व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

चोरी के दो आरोपित धराए, नकदी बरामद

खुटहन। बिशुनपुर बाजार के लक्ष्मी शंकर मोड़ से रविवार की भोर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद दोनों को चलान न्यायालय भेज दिया गया। जहां से एक नाबालिग आरोपित को सुधार गृह तथा दूसरे को जेल भेज दिया गया।

लोनियापट्टी गांव में गत गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने सात घरों को निशाना बना दिया था। जिसमें नकदी सहित लाखों के गहने पार कर दिए थे। जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक चंदन राय ने बताया कि भोर में हमराहियों संग उक्त बाजार में गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक लक्ष्मी शंकर मोड़ पर खड़े हैं। घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने अपना नाम गोरख और इन्ना बताया। दोनों गौराबादशाहपुर थाने के बमइला फकिराना गांव के निवासी हैं। कड़ाई से की गई पूछताछ में दोनों ने लोनिया पट्टी गांव में सात घरों में हुई चोरी में सामिल होना स्वीकार किया। कबूल किया कि उनके तीन और साथी हैं जो चोरी की  घटना में शामिल थे। बताया कि हम लोग दिन में गाय, भैंस,बकरी आदि खरीदने के बहाने बस्तियों में जाकर रेकी करते हैं। रात में योजनाबद्ध ढंग से चोरी को अंजाम दिया जाता है। उनकी जेब से चोरी के 3750 रूपये बरामद किए गए। पकड़े गए दोनों आरोपितों में इन्ना नाबालिग पाया गया।

श्रीलक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। रविवार को श्रीलक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक सब्जी मण्डी में स्थित श्री दुर्गा माता मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया।

संरक्षक डॉ.राम नारायण सिंह एवं रामजी जायसवाल की देख—रेख में हुई बैठक में बीते वर्ष के कार्यों पर चर्चा की गयी, साथ ही आगामी पुरस्कार वितरण समारोह एवं मां लक्ष्मी पूजनोत्सव पर विचार—विमर्श करते हुये कार्यक्रम की रणनीति भी तय किया गया। बैठक को संरक्षक डॉ.राम नारायण सिंह, रामजी जायसवाल, अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली, महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष/विशिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, अजय पाण्डेय, विपणन अधिकारी अनिल गुप्त सहित तमाम वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुये अपना विचार रखा। इसी क्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने महासमिति के उत्थान, विकास, विस्तार के लिये तन, मन एवं धन से सदैव तत्पर रहने की बात कही। इस अवसर पर कृष्णकान्त विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार यादव, संकल्प गुप्ता, श्रेयश जायसवाल, केतन गुप्ता, शशिकेश साहू, दिलीप जायसवाल, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, नीरज शाह सहित आदि लोग उपस्थित रहें। अन्त में संस्थापक स्व.सुशील वर्मा के पुत्र वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया।

Share Now...