- ग्राहकों के हाथों दीप प्रज्वलित व अंगवस्त्र भेंट कर किया अनोखा शुरूआत
जौनपुर धारा, जौनपुर। अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में ग्रुप ऑफ कीर्तिकुन्ज के दोनों शोरूमों ९१.६गोल्ड पैलेस व कीर्तिकुन्ज प्रा.लि. चहारसू चौराहे पर तीन दिवसीय ग्रांड ज्वेलरी एक्सपो का आयोजन किया गया। जहां फर्मों के अधिष्ठाता नन्हेलाल वर्मा ने अपने ग्राहकों के हाथों से दीप प्रज्वलित कराके हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हेलाल वर्मा ने बताया कि अपने ग्राहकों के विश्वास के कारण ही कीर्तिकुन्ज ज्वेलर्स आज कीर्तिकुंज ग्रुप में परिवर्तित हुआ है।

उनका विश्वास की हमारी सफलता का मुख्य कारण है। उक्त अवसर पर फर्म 91:6गोल्ड पैलेस नखास शोरूम मौजूद ग्राहक डॉ.राजेश यादव, राम लगन यादव, शुभम चौरसिया, प्रिन्स खरवार देवकली, मुरारीलाल, सुशील सिंह, सत्य प्रकाश, दिनेश तथा कीतिकुन्ज प्राईवेट लिमिटेड चहारसू डॉ.साक्षी सिंह, सूर्यभान सिंह सहित विभिन्न क्षेत्र से आये ग्राहक को तिलक लगाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। शोरूमों के मैनेजर अमित तिवारी व बालकुँवर द्वारा प्रोडक्ट के बारे में ग्राहकों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया। अधिष्ठाता प्रियम वर्मा ने एचयूआईडी को मोबाइल पर सर्च करने व कैरेट मीटर मशीन पर ज्वेलरी की प्योरिटी चेक कराकर अपने पादर्शिता की जानकारी प्रदान की। एमडी सन्नी वर्मा ने ग्राहकों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हम अपने ग्राहकों को न्यूनतम ५प्रतिशत से अधिकतम १२ प्रतिशत की मजदूरी पर ज्वेलरी मुहैया करा रहें है। उन्होने बताया किया हम डायमण्ड ज्वेलरी पर ८०० से १५०० तक प्रतिग्राम मजदूरी चार्ज कर रहें है, जो ग्राहकों को काफी पसन्द आ रहा है।