झांसी. नवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है. नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही शहर भर में गरबा और डांडिया की धूम मच जाती है. झांसी में भी 10 से अधिक जगहों पर डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. डांडिया कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मैदान में उतर आए हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता अलग-अलग पंडाल में जाकर लोगों को रोकने का काम कर रहे हैं.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुंज वाटिका, पुष्प वाटिका और मधुर मिलन गार्डन में पहुंच कर वहां चल रहे गरबा और डांडिया कार्यक्रम में मौजूद एक धर्म विशेष के लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक धर्म विशेष के लोग हिंदू कार्यक्रमों में घुसकर लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाने का काम करते हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा एक लड़के को पकड़कर उसके साथ मारपीट भी की गई. मारपीट की यह घटना पूर शहर में चर्चा का विषय बन गया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक निखिल तोमर ने लोकल 18 को बताया कि संगठन द्वार पूर्व में ही जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया था कि गरबा और डांडिया हिंदू धर्म के कार्यक्रम हैं. यह हमारे लिए आस्था का विषय है. इन कार्यक्रमों में अगर दूसरे धर्म के लोग घूसने का प्रयास करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गरबा और डांडिया कार्यक्रम में दूसरे धर्म के लोगों के प्रवेश को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी. इसके बाद कार्यकर्ता अलर्ट हो गए. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता स्वयं सभी गरबा और डांडिया कार्यक्रम पंडालों में जाएंगे और वहां की सुरक्षा का जिम्मा उठाएंगे. अगर कोई भी गैर हिन्दू व्यक्ति यहां आता है, उसके साथ सख्त रवैया अपनाया जाएगा.