Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeअंतर्राष्ट्रीयUpdate : भूकंप के झटके से हिल गई तुर्किए और सीरिया की...

Update : भूकंप के झटके से हिल गई तुर्किए और सीरिया की धरती

तुर्किए और सीरिया की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से हिल गई. तुर्किए में 14 दिन बाद सोमवार (20 फरवरी) को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप में 3 लोगों की मौत हो गई है. 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. अनादोलु एजेंसी ने तुर्किए के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से बताया कि तुर्किए के दक्षिणी हटे प्रांत में आए दो ताज़ा भूकंप के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए. भूकंप में एक बार फिर से कुछ इमारतें जमींदोज हो गई हैं. मलबे और धुएं के गुबार ने आसपास की जगह और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. 14 दिन पहले जब भूकंप आया था, तो कई इमारतों में दरारें आ गई थीं या फिर वो धंस गई थी या झुक गई थी, जिसके बाद उन्हें खतरनाक घोषित कर दिया गया था और उनमें रहने वालों को रिलीफ कैंप में भेज दिया गया था.

Share Now...