Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeअपना जौनपुरTrauma Center Jaunpur : ट्रामा सेण्टर की सीढ़ियों पर बैठकर घण्टों उल्टी...

Trauma Center Jaunpur : ट्रामा सेण्टर की सीढ़ियों पर बैठकर घण्टों उल्टी करती रही वृद्ध

  • नहीं हुआ उपचार, दूसरे अस्पताल जाने को मजबूर हुए परिजन

जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज के पास स्थित ट्रामा सेंटर पर गुरुवार को उपचार के लिए आयी वृद्ध महिला का इलाज नहीं हुआ, जिसके चलते वह ट्रामा सेंटर की सीढ़ियों पर घण्टों बैठकर उल्टी करती रही। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। मिली जानकारी के अनुसार बढ़ते ठण्ड के चलते वृद्ध महिला की तबियत काफी खराब थी। वह ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए आई, लेकिल वहां पर उसका उपचार करने के लिए न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही कोई अन्य स्टॉफ मदद के लिए सामने आया। बुजुर्ग महिला वहीं सीढ़ियों पर बैठकर घंटों तक उल्टियां करती रही। अंत मे परिजन उसे लेकर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल गये। घटना को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी एके सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला नही आया था। सिटी स्कैन के दौरान लगने वाली सुई से कुछ मरीजों को उल्टी हो जाती है। हालांकि मामले की जांच कराई जाएगी।

Share Now...