Sultanpur Uttar Pradesh : युवक के सिर में सटाकर मारी गोली

0
35

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ बैठा था. उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया. मृतक के परिजन किसी पुरानी रंजिश और विवाद से इनकार कर रहे हैं. 

पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग और रुपयों के लेन देन से जोड़कर देख रही है. यह घटना धम्मौर थानाक्षेत्र के सरकंडेडीह गांव की है. यहां रहने वाले उबैद खान ने थाने में तहरीर दी कि नैय्यर ऊर्फ बंगाली, अरशद ऊर्फ टेनी, मिनहाज व तीन अज्ञात हाथ में तमंचा लेकर आए और उनके बेटे फुजैल खान से गाली गलौज कर उसे गोली मार दी. गोली लगते ही फुजैल जमीन पर गिर पड़ा. तुरंत ही उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा अफजल खान ने बताया कि पहले से कोई झगड़ा नहीं था. हमें फोन पर बताया कि भतीजे को गोली मार दी गई है. जब तक हम पहुंचे वो मर चुका था. फुजैल की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. तीन, चार लड़के गांव के ही थे उनके बीच क्या बात हुई इसका अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि फुजैल अपने चार मित्रों के साथ था. जहां उसे गोली मारी गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे. जहां उसकी रास्ते मे मृत्यु हो गई. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. 

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here