साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा-2 की धांसू कमाई के अलावा एक और मामले की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता का नाम संध्या थिएटर भगदड़ मामले में आया हुआ है। पुष्पा-2 की रिलीज से पहले इस थिएटर में अल्लू अर्जुन ने फैंस के साथ फिल्म देखने का फैसला किया था, लेकिन यहां पर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में अल्लू अर्जुन जेल तक पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें बेल पर रिहा करवा लिया गया। अब इस मामले में नया मोड आया है, जिस वजह से अल्लू अर्जुन की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल, संध्या थिएटर मामले में पुलिस की तरफ से अल्लू अर्जुन के खिलाफ कोर्ट में कहा गया था कि पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट से ये अनुरोध किया गया था कि वह अभिनेता को थिएटर में न बुलाए। इसका कारण थिएटर के आसपास के भीड़ भाड़ वाला इलाका है, जिस वजह से भगदड़ हो सकती है लेकिन थिएटर मैनेजमेंट की तरफ से ये बात नहीं मानी गई। अब पुलिस की इस दलील से जुड़ा एक लेटर भी वायरल हो रहा है, अल्लू अर्जुन को साफ साफ चेतावनी दी गई थी। इस लेटर के मुताबिक, पुलिस ने प्रबंधन को 4 और 5 दिसंबर को फिल्म देखने के लिए स्टार्स को न बुलाने की सलाह दी थी। पुलिस की तरफ से कहा गया था कि आसपास होटल होने के कारण भगदड़ हो सकती है। बता दें कि कुछ समय पहले ही थिएटर प्रबंधन की तरफ से एक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस लेटर के जरिए प्रबंधन ने बताया था उन्होंने अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फिल्म के बाकी कलाकारों के थिएटर में आने की जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी थी, जिसके बाद अब पुलिस का ये लेटर सामने आया है।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...