बड़े मैचों में लगातार हार के बाद आज इडेन गार्डेन में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रहे फखर जमान ने शानदार 81 रन बनाए.. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ट्रेंड कर रहा है… पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ट्रेंडिंग की वजह टीम की जीत या हार नहीं है.. बल्कि वो हाइब्रिड फिक्सिंग है, जिसका इल्जाम इंजमाम से लेकर बाबर आजम और रिजवान तक पर लगे हैं.. आज हम आपको बताते हैं कि फिक्सिंग को लेकर दागदार रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके सेलेक्टर कैसे संगीन इल्जामों के बीच खड़े हैं?
― Advertisement ―
Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...