Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeमनोरंजनnever accepted her daughter-in-law : पंकज त्रिपाठी की मां ने बहु को...

never accepted her daughter-in-law : पंकज त्रिपाठी की मां ने बहु को कभी नहीं स्वीकारा

अपनी कसी हुई एक्टिंग स्किल्स के लिए बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी जाने जातें हैं। अभिनेता के स्ट्रगल से तो सभी वाकिफ है। वहीं अब हाल ही में उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू में अपनी सास को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने अपनी गर्लप्रâेंड मृदुला से लव मैरिज की थी जो उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी भी कर ली थी। जिसकी चर्चा करते हुए पंकज त्रिपाठी की पत्नी ने बताया कि उनकी लव मैरिज के कारण आज तक उनकी सास ने उन्हें नहीं अपनाया है। हाल ही में अतुल के पॉडकास्ट में पंकज त्रिपाठी की पत्नी ने बताया कि लव मैरिज के कारण दोनों के परिवारों को दिक्कते थीं। इसके बावजूद उन्होंने और पंकज त्रिपाठी ने शादी की। उन्होने मृदुला ने बताया कि वो अपनी भाई की शादी में पहली बार पंकज त्रिपाठी से मिली थीं। मृदुला का भाई की शादी पंकज त्रिपाठी की बहन से हुई थी। मृदुला ने कहा, ‘यह अभी भी स्वीकार्य नहीं है। हम खून के रिश्तेदार नहीं हैं, लेकिन हमारी संस्कृति में किसी महिला का निम्न स्तर के परिवार में विवाह करना अस्वीकार्य है, जबकि किसी अन्य महिला का विवाह पहले ही उच्च स्तर के परिवार में हो चुका है, और चूंकि मेरी भाभी का विवाह मेरे परिवार में उनके उच्च स्तर के व्यक्ति से हुआ था, इसलिए मेरा विवाह उनके परिवार में नहीं हो सकता था, जिसे निम्न स्तर का माना जाता था। मृदुला ने बताया कि इस रिश्ते को स्वीकार करना किसी के लिए भी आसान नहीं था। लेकिन वक्त के साथ इसे एक्सेप्ट करने में समय लगा।

Share Now...