Last Updated:
Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल से उसकी नानी जेल में मिलीं और दुख जताया. नानी ने साहिल की नशे की लत को घटना का कारण बताया. मुस्कान ने साहिल को प्रेम जाल में फंसाकर कत्ल…और पढ़ें

Meerut News: जेल में साहिल से मिलने पहुंची नानी
हाइलाइट्स
- सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल से जेल में नानी मिलीं.
- नानी ने साहिल की नशे की लत को घटना का कारण बताया.
- मुस्कान और साहिल सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद हैं.
मेरठ. मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल से मिलने उसकी नानी चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचीं. मुलाकात के दौरान उन्होंने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की बात कही. नानी ने सौरभ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि साहिल को नशे की लत लग गई थी और यह घटना उसी का परिणाम है. नानी के मुताबिक मुस्कान ने साहिल को पहले हुस्न की जाल में फंसाया फिर उसे क़त्ल में शामिल करवाया। नानी के मुताबिक साहिल का तंत्र-मंत्र से कुछ भी लेना देना नहीं है.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात की पर्ची लगाई थी. जेल मैनुअल के तहत परिजनों को मिलने की अनुमति होती है, और नानी भी इस श्रेणी में आती हैं, इसलिए उन्हें मिलने दिया गया. उन्होंने बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें निराधार हैं. अभी उसे किसी कार्य में नहीं लगाया गया है, क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे जेल में किसी कार्य में शामिल किया जाएगा.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार, साहिल ने स्वयं इच्छा जाहिर की थी कि उसके बाल काट दिए जाएं. जेल प्रशासन ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए हैं, लेकिन वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है. यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई. उधर मुस्कान से मिलने अभी तक कोई नहीं आया है. गौरतलब है कि सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के आरोप में मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं.