टीवी सीरियल कुंडली भाग्य बंद होने वाला है। इस सीरियल के तमाम कलाकार शो छोड़ने का ऐलान करने लगे हैं, जिसमें पारस कलनावत भी शामिल हैं। पारस कलनावत को सीरियल अनुपमा से घर-घर में पहचान मिली थी, जिसके बाद वह कुंडली भाग्य में राजवीर के रोल में दिखे, लेकिन अब पारस कलनावत टीवी को छोड़कर सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर की एंट्री फिल्मों में होने वाली है। हाल ही में पारस कलनावत ने सीरियल कुंडली भाग्य को छोड़ने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का भी हिंट दिया। पारस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया था कि वह जल्द की कुछ नया और एक्साइटिंग करने वाले हैं। उनके इस पोस्ट ने फैंस को सस्पेंस में छोड़ दिया था, लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया। वह इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं। बता दें कि प्रशांत नील के निर्देशन में साल 2018 में केजीएफ चैप्टर 1 बना था, जिसमें यश की धमाकेदार एक्टिंग ने हर किसी को खुश कर दिया। यश ने रॉकी भाई बनकर बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। इसके बाद साल 2022 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ, जिसमें यश का सामना संजय दत्त से हुआ। इस फिल्म में रवीना टंडन ने भी अहम रोल निभाया था।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
KGF-3 में हुई कलनावत की धांसू entry

Previous article