#अगर_आपने हमारे चैनल को #सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी करिये और #जौनपुर_आनलाइन_समाचार #छोटी-बड़ी_खबरों_को_जानिये।
@एसपी जौनपुर ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा,
शुक्रवार को आचार संहिता लागू होने के कारण जौनपुर हाई अलर्ट पर रहा। जिसे लेकर कड़ी निगरानी और अतिरिक्त सावधानी बरती गई। तमाम धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही फोर्स की तैनाती की गई थी।
अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद सहित जिले के तमाम धार्मिक स्थालों पर प्रशासन ने पहले से ही नमाज की तैयारी कर ली थी। अफवाहों को लेकर पुलिस और प्रशासन ही नहीं बल्कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी अलर्ट रहा।
११ मार्च २०२४ से शुरू हुए मुबारक महीना रमजान के तीसरे जुमे को पूरे प्रदेश सहित जौनपुर भी हाई अलर्ट पर तो रहा लेकिन नमाजियों ने शान्तिपूर्ण नमाज अदा कर सौहार्द बनाये रखने में प्रशासन की खूब मदद की। नमाज के समय जिला प्रशासन ने भी तमाम मस्जिदों पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुसलमानों का पाक इबादत रमजान के महीने में रोजेदार ने रोजा रखने के साथ ही शान्तिपूर्ण तरीके से तीसरे जुमें की नमाज अदा की। जुमे की नमाज के वक्त दोपहर १२:३० से ही एसपी ने पूरे दल-बल के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुँचकर जायजा लिया।
नमाज सम्पन्न होने दौरान एसपी जौनपुर ने बताया कि जुमे की नमाज शान्तिपूर्ण सम्पन्न करा ली गई है, आचार संहिता के कारण पूरा जौनपुर हाई अलर्ट पर है।
#crime_news #newsupdate #jaunpur @aajtak @SonyAATH @altafytstudio @sachinacademy17 @sachinacademy17
source