#तेजीबाजार थाना क्षेत्र के गांव नेवढिया निवासी #बडेदीन ने एसपी को तहरीर देकर अपनी लड़की गुड़िया को प्रताड़ित किये जाने व गायब होने की सूचना देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
गुड़िया के पिता ने तहरीर में बताया कि ससुराल पक्ष से उनकी लड़की को प्रताड़ित किया जाता था। कुछ दिन पूर्व तक लड़की से बातचीत होती थी लेकिन इधर उसके मोबाइल में बैलेंस न होने के कारण बात चीत नहीं हो पा रही थी। एक दिन अचानक से दामाद के छोटे भाई का फोन आया और बताया गया कि उनकी बेटी कहीं भाग गई है। बड़ेदीन ने तहरीर में यह भी बताया कि उनके लड़की की शादी 2018 में सिंगरामऊ थाना के बछुआर गांव में विजय मिश्र पुत्र लालमणि के परिवार में हुआ था।
@aajtak @AnuelAA @abp @cimenews9097 @jaunpurnews24 #jaunpurcrimenews @Jaunpurdhara @KKJaunpuriyaKKG @rolijaunpuriyacomedy @JAUNPU @jaunpurnews24 @bitolijaunpuriyaa @Anitajaunpuriya-gx4jr
source