Jaunpur News : चोरी की मोटर साइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

0
45

जौनपुर धारा, जौनपुर। शनिवार को रामपुर पुलिस टीम की तरफ से मुख्य मार्ग गन्धौना के पास से एक चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पेलेन्डर के साथ दुर्गा यादव पुत्र बच्चन लाल यादव निवासी गौरीपुर सिरौली थाना रामपुर, अभिनव सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी खालिशपुर खुर्द थाना जलालपुर, अभिनेश यादव उर्फ शनि पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सरैया पराउगंज थाना जलालपुर को जनपद भदोही पर पंजीकृत मुकदमें की धारा 379 गन्धौना के पास से हिरासत पुलिस में लेकर चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि.राजेश कुमार सिंह प्र.चौ.जमालापुर, उनि.अजय कुमार शर्मा प्रा.चौ.सिघवन थाना रामपुर, उनि.हीरामणि दूबे, हेका.राजपति पाल, हेका.प्रदीप यादव, हेका.अनिरूद्ध प्रसाद, का.सुरेश यादव थाना रामपुर शामिल रहें।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here